Noida News : चाइल्ड पीजीआई अस्पताल से कॉपर की पत्ती चोरी करके भाग रहे दो गिरफ्तार

Jun 13, 2024 - 09:14
Noida News : चाइल्ड पीजीआई अस्पताल से कॉपर की पत्ती चोरी करके भाग रहे दो गिरफ्तार
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल से कॉपर की पत्तियां चोरी करके भाग रहे दो बदमाशों को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 99 कॉपर की पत्तियां बरामद की है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में बिजली के काम में प्रयोग होने वाली कॉपर की पत्तियां चोरी करके दो बदमाश भाग रहे थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल की सूचना पर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उनके नाम पप्पू पुत्र बंशीधर बेहरा निवासी सेक्टर 35 उम्र 25 वर्ष तथा दीपक दास पुत्र बबली दास निवासी ग्राम निठारी उम्र 22 वर्ष पता चला है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने अस्पताल से चोरी की हुई कॉपर की 99 पत्तियां बरामद की है।