Noida News : विभिन्न जगहों पर लगे मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी

Sep 18, 2024 - 10:59
Noida News : विभिन्न जगहों पर लगे मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी
Symbolic image

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर लगे विभिन्न मोबाइल फोन के टावरों से अज्ञात बदमाशों ने कीमती उपकरण चोरी कर लिया। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि हिमांशु यादव पुत्र सुधीर यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सलारपुर गांव में एयरटेल मोबाइल फोन कंपनी का टावर लगा है। वहां से अज्ञात चोरो ने कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुशांत त्यागी पुत्र पंकज त्यागी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने थाना बिसरख क्षेत्र के सेक्टर -1 में लगे मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना ईकोटेक- प्रथम के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात को सुशांत त्यागी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने कुलेसरा गांव स्थित एक कंपनी के पास लगे मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सेक्टर 47 में लगे मोबाइल फोन के टावर से अज्ञात बदमाशों ने कीमती उपकरण चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अंकित कुमार पुत्र पूरन सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार सेक्टर 47 में लगे मोबाइल फोन के टावर से अज्ञात बदमाशों ने कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया

है।