Noida News : शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में जुटे कर्मचारी सम्मानित

May 1, 2024 - 16:10
Noida News : शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में जुटे कर्मचारी सम्मानित
शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में जुटे कर्मचारी सम्मानित


Noida News : नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहें है। नोएडा को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है। नोएडा क्षेत्र में सफाई कार्यों को गति प्रदान करने के लिए नोएडा वन एप तैयार किया गया है।

Noida News :

जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन अपने कार्यक्षेत्र में अधिक स्थलों का विजिट करने, प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निस्पादन करने वाले पर्यवेक्षकों का मूल्यांकन नोएडा वन एप के माध्यम से किया जाता है। इस ऐप में कराये गये कार्यों का प्रतिदिन का डेटा भी दर्ज होता रहता है। वहीं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने पर पर्यवेक्षकों की रैंकिंग भी बढ़ती है। ऐसे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने जनस्वास्थ्य विभाग के पांच कर्मचारियों और एनजीओ गाइडेड फॉर्च्यून समिति के तीन पर्यवेक्षकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। एक कार्यक्रम के दौरान एसीईओ संजय खत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग के मुकेश शर्मा, आजाद सिंह, काजल तोमर, सुशील मिश्रा और यशवर्धन प्रशंसा पत्र दिया गया है। इसके अलावा एनजीओ गाइडेड फॉर्च्यून के प्रदीप कुमार, गुलाब चौरसिया और रविंद्र को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उप महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-प्रथम) गौरव बंसल, सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-प्रथम) अरुण कुमार, उमेश चंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।