Noida News : पोस्टमार्टम हाउस बना ओयो होटल, आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
Noida News : हाईटेक शहर नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस की एक 6.17 मिनट की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। वहीं इस मामले में सीएमओ नोएडा का कहाना है कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति अज्ञात है। उक्त व्यक्ति पोस्टमार्टम हाउस महिला के साथ कैसे पहंुचा इसकी जांच नोडल अधिकारी द्वारा कराई जा रही है। इस मामले में थाना सेक्टर-126 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में तैनात सुरक्षाकर्मियों की भी भूमिका की जांच के साथ ही यहां पर नोएडा प्राधिकरण से सीसीटीवी लगाने की मांग की जायेगी। जिससे भविष्य में इस तरह की कोई घटना न घटित हो सके।
उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी नोएडा के सेक्टर-94 में पोस्टमार्टम हाउस है। जहां पर अकाल और संदिग्ध मौत के शिकार होने वाले लोगों के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उनके शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाता है। यहां पर अस्पताल की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जाता है। यहां पर कई ऐसे शव भी पोस्टमार्टम के लिए आते हैं जिनका पोस्टमार्टम काफी संवेदनशील होता है, तथा शवांे के साथ की गई छेड़छाड़ से आरोपी बच सकते हैं। इसके बावजूद भी यहां पर कार्यरत सफाई कर्मी एक बाहर की महिला को पोस्टमार्टम हाउस में बुलाता है, वह उसके साथ जमीन पर चादर बिछाकर आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो में कैद हुआ है। सफाई कर्मी महिला के साथ जोर जबरदस्ती करता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है।
Noida News :
प्रसारित वीडियो में एक व्यक्ति चाय की दुकान से पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले कक्ष में पहुंचता है। वहां एक सफाई कर्मी महिला के साथ मौजूद है। वह महिला से जमीन पर कुछ बिछाने की बात कह रहा है। फिर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति दूसरे कमरे से चादर लाकर सफाई कर्मी को देकर बाहर आता है। कुछ देर बाद जब वह दोबारा डीप फ्रीजर वाले कक्ष में जाता है तो सफाई कर्मी महिला के साथ जमीन पर आपत्तिजनक स्थिति में मिला। वह महिला के साथ जोर जबरदस्ती करता वीडियो में दिखाई दे रहा है। और सफाई कर्मी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद है। वीडियो में दिख रही महिला बाहरी है, क्योंकि पोस्टमार्टम हाउस पर किसी महिला कर्मचारी की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं लगाई गई है। बताया जाता है की सफाई कर्मी पहले दनकौर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था। जून माह में इसकी ड्यूटी पोस्टमार्टम हाउस में लगी है
।