Noida news : कार में जल रही हाई बीम लाइट को लेकर दो पक्षों में झगड़ा

Apr 8, 2024 - 12:57
Noida news : कार में जल रही हाई बीम लाइट को लेकर दो पक्षों में झगड़ा
कार में जल रही हाई बीम लाइट को लेकर दो पक्षों में झगड़ा


Noida news : थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-137 स्थित पारस टियेरा सोसाइटी में देर रात को कार में जल रही हाई बीम लाइट को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Noida News :


 पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-137 स्थित पारस टियेरा सोसाइटी में रहने वाले मयंक आनंद और विजय आनंद अपनी कार में सवार होकर सोसाइटी के अंदर आ रहे थे, तभी एक अन्य कार में सवार कुछ लोग वहां से गुजरे। उनकी कार की लाइट हाई बीम पर जली हुई थी। मयंक आनंद ने कहा कि सोसाइटी के अंदर कार की लाइट को डीम मूड में चलाएं। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ तथा जमकर मारपीट हुई। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए नोएडा पुलिस को टैग करते हुए लिखा है। उन्होंने बताया कि आरोपी पक्ष की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उनकी कार का नंबर मिला है। पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है।