Noida News : मंत्री और डीएम ने किया वृक्षारोपण, भूमाफियाओं ने चलाया ट्रैक्टर
Noida News : थाना सेक्टर 113 में वन विभाग के एक अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ भूमाफियाओं ने परथला खंजरपुर गांव के खसरा संख्या 111 एम में हुए वृक्षारोपण के बाद ट्रैक्टर से जुताई करके वृक्षों को नुकसान पहुंचा तथा वहां पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं।
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक में बताया कि बीती रात को वन विभाग के कर्मचारी महेंद्र पाल सिंह ने थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उप जिलाधिकारी दादरी द्वारा वृक्षारोपण के लिए वन विभाग को परथला गांव में खसरा संख्या 111 एम रकबा 3.80 हेक्टर जमीन उपलब्ध करवाई गई थी। दिनांक 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी गौतम बुध नगर मनीष कुमार वर्मा, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार तथा स्कूल के बच्चों द्वारा काकोरी कांड वृक्षारोपण के अवसर पर लगभग 5100 पौधे लगाए गए थे। उनका आरोप है कि दिनांक 20.8.2024 को रात्रि के समय 11बजे के करीब अरुण कुमार पुत्र पदम सिंह, सुभाष पुत्र शेर सिंह, बाबूराम पुत्र शेर सिंह व लाल पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम परथला खंजरपुर आदि ने वृक्षारोपण में लगे हुए पौधों को अवैध रूप से ट्रैक्टर व हैरो के द्वारा जुताई की तथा हाथ से पेड़ उखाड़ दिया। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने को उदेश्य से वहां वृक्षारोपण के लिए रखें पौधों को नष्ट किया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि इससे वृक्षारोपण को भारी छती पहुंची है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।