Noida News : अवैध रूप से ढाबे पर परोसी जा रही थी शराब, दो गिरफ्तार

Aug 22, 2024 - 12:15
Noida News : अवैध रूप से ढाबे पर परोसी जा रही थी शराब, दो गिरफ्तार
Symbolic image

Noida News : जिला आबकारी विभाग ने थाना दादरी क्षेत्र में स्थित एक ढाबे पर छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहां पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी।

Noida News : 

 जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात को आबकारी निरीक्षक आशीष पांडे अपनी टीम के साथ गस्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि जीटी रोड पर स्थित आदर्श ढाबा पर बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने वहां पर छापेमारी की। वहां से दो व्यक्तियों यासीन पुत्र नूरी निवासी ग्राम चिटैहरा उम्र 52 वर्ष तथा आनंद पुत्र विजेंद्र निवासी स्याना जनपद बुलंदशहर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि मौके पर पाया गया कि कुछ लोग होटल के अंदर अवैध रूप से शराब पी रहे थे। उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि होटल के लोगों द्वारा उन्हें शराब उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ आबकारी निरीक्षक द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। दोनों को दादरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।