Dadri News : महिला ले लगाया देवर, ससुर और पति पर गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज

Aug 22, 2024 - 12:13
Dadri News : महिला ले लगाया देवर, ससुर और पति पर गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज
Symbolic image

Dadri News : थाना दादरी में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट करने, देवर द्वारा अश्लील हरकत करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Dadri News: 

 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी 16 फरवरी वर्ष 2023 को अमन नागर निवासी एस्कॉर्ट कॉलोनी रेलवे रोड दादरी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। पीड़ित के अनुसार उसकी शादी में करीब 40 लाख रुपए खर्च हुए। उसका वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक चल रहा था। महिला का आरोप है कि वर्ष 2023 में उसके पति की जीवन में दूसरी लड़की विनीता आई। वह उसके साथ हरिद्वार गया तथा डेढ़ महीने तक रहा। पीड़िता का आरोप है कि जब इस बात का उसने विरोध किया तो उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी, तथा मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़िता का आरोप है की इस बीच वह गर्भवती हो गई। उसे उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने जबरन गर्भपात करने की दवा खिलाई तथा उसका गर्भपात करा दिया। आरोप है कि उसके देवर ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता के अनुसार एक दिन वह घर में अकेली थी, तो उसके ससुर ने उसके साथ बुरा काम किया । जब इस बात की शिकायत उसने अपने पति से की तो उसने उसके मुंह में पिस्टल लगाकर कहा कि मेरे घर में ऐसे ही होता है। तुम अपनी जुबान बंद रखो। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने अपने पति, ससुर, सास, देवर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।