Dadri News : थाना दादरी में एक किन्नर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके साथ कुछ किन्नर लोगों ने मारपीट कर गाली गलौज की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया की बीती रात को गुड़िया किन्नर ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दादरी और गौतम बुद्ध नगर में खुशी के मौके पर खुशी से बधाई लेकर अपनी गुजर बसर करती है। पीड़िता के अनुसार वह बधाई मांगने के लिए कटैहरा रोड पर गई थी, तभी हिना उर्फ हामिद ,आजाद व अन्य किन्नर लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गए। पीड़िता के अनुसार हामिद किन्नर के हाथ में देसी तमंचा भी था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।