Noida News : साइबर अपराधियों ने महिला को 5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके ठगे एक लाख 40 हजार रूपए

Dec 11, 2024 - 10:16
Noida News :  साइबर अपराधियों ने महिला को 5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके ठगे एक लाख 40 हजार रूपए
Google Image
Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 77 स्थित प्रतीक बिस्टेरिया  सोसाइटी में रहने वाली एक महिला को 5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने उनसे अपने खाते में 1,40,000 रूपए ट्रांसफर करवा लिया। आरोपियों ने उनसे कहा कि आपका आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग,ह्यूमन ट्रैफिकिंग, नारकोटिक्स सहित कई गैर एक्टिविटी मे प्रयोग हो रहा है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात को स्मृति सेमवाल पत्नी रोहित सेमवाल निवासी सेक्टर 77 प्रतीक विस्टीरिया सोसाइटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 दिसंबर को उनके पास प्रिया शर्मा नाम की एक महिला का फोन आया। उसने खुद को साइबर क्राइम के अधिकारी बताया आपके आधार कार्ड से मनी लॉन्ड्रिंग,ह्यूमन ट्रैफिकिंग,नारकोटिक्स इन लीगल एक्टिविटी हो रही है। पीड़िता के अनुसार आरोपी महिला ने बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम लेकर उनसे बात करवाई तथा स्काई एप डाउनलोड करवाया। उसे काफी डराया धमकाया गया। महिला भयभीत हो गई तथा आरोपियों के बताए गए खाते में दो बार में 1,40,000 रूपए ट्रांसफर कर दिया। पीड़िता के अनुसार उन्होंने उसे करीब 5 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। बाद में जब साइबर फ्रॉड का एहसास हुआ तो पीड़िता ने इस मामले की शिकायत बीती रात को थाने में दर्ज करवाई है।