Noida News : शहर में वाहन चोरों का आतंक अलग अलग जगहों से किया 9 वाहनों पर हाथ साफ़

Dec 11, 2024 - 10:24
Noida News : शहर में वाहन चोरों का आतंक अलग अलग जगहों से  किया 9 वाहनों पर हाथ साफ़
Symbolic Image
Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों से बदमाशों ने 9 वाहन चोरी कर लिया , थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को अनुपम त्रिपाठी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 105 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार आइथम टावर के पास से अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया की बीती रात को  मनीष यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सर्फाबाद गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल ग्राम सर्फाबाद से चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बीती रात को पुष्पेंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 27 से स्थित विनायक अस्पताल के सामने खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज का पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को संजय कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बरौला गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह डिलीवरी बॉय का कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह बरौला गांव में डिलीवरी देने गए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी तथा डिलीवरी देने चले गए। जब वह लौटकर वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में मिंटू कुमार पुत्र राजेंद्र ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका ई' रिक्शा बरोला गांव के गंदा नाला के पास से चोरी हो गया है। वह अपना ई- रिक्शा खड़ा करके सब्जी खरीदने गए थे। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात  बदमाशों ने उनका  रिक्शा चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर में वहां चोर हो रहे बेखौफ 
थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया की बीती रात को अभिनव सिंह  ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सदरपुर कॉलोनी के रहने वाले हैं। उनके अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल 30 नवंबर को ई- 36 सेक्टर 6 स्थित फैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सागर कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी ई- स्कूटी सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी की थी, और ऑर्डर देने चले गए थे। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-दो में बीती रात को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करता है। पीड़ित के अनुसार वह अपनी ई-स्कूटी लेकर सेक्टर 86 में डिलीवरी देने गया था, जब वह डिलीवरी देकर वापस आया तो उसने देखा किया अज्ञात बदमाशों ने उसकी स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली है। थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि राजू पुत्र सुख निवासी ग्राम बहलौलपुर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल बहलोलपुर गांव के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसने अपनी बाइक अपने घर के बाहर खड़ी की थी। वहीं से चोरों ने उसकी बाइक चोरी की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार यह घटना 8 दिसंबर की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।