Noida News : नाले में गिरकर एक व्यक्ति की मौत

Sep 7, 2024 - 16:58
Noida News : नाले में गिरकर एक व्यक्ति की मौत
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के परथला गांव के पास एक व्यक्ति बड़े नाले में गिर गया। वह नाले मे भरे पानी में डूब गया, और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन शर्मा ने बताया कि परथला गांव में रहने वाले विजय पुत्र लखीराम उम्र 35 वर्ष का शव आज सुबह को परथला गांव के पास बने बड़े नाले में मिला है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार वह शराब पीने का आदि थे। पुलिस को आशंका है कि शराब के नशे में वह बड़े नाले में गिर गए। नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।