Noida News : पति ने पत्नी के ऊपर किया चाकू से हमला, मौत

Noida News : खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस द्वारा की जाएगी।
Noida News :
थाना सेक्टर -58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि श्रीमती पूजा पत्नी लोकेश कुर्मी उम्र 26 वर्ष को गंभीर हालत में नोएडा के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में शुक्रवार की रात को भर्ती करवाया गया था। पूजा के ऊपर चाकू से हमला किया गया था। उपचार के दौरान उसकी आज मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पूजा खोड़ा कॉलोनी के प्रेम विहार में रहती थी। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही खोड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूजा और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। उसके पति ने ही पूजा के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पूजा की मौत के बाद घटना को हत्या की धारा में तरमीन कर मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है।