Noida News : फोन पर प्रॉपर्टी डीलर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी
Noida News : प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने रुपये न देने पर अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Noida News :
सेक्टर-45 स्थित प्रतीक स्टाइलोम सोसाइटी निवासी शिव शंकर पांडेय ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि वह प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। 30 सितंबर की रात करीब दो बजकर 23 मिनट पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। मांग पूरी न होने पर अपहरण करने और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद आरोपी ने फोन काट दिया। उसके बाद रात में ही दो बाद कॉल आई, लेकिन पीड़ित ने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद कई बार कॉल आईं, लेकिन पीड़ित ने नहीं उठाया। एक अक्तूबर को पीड़ित ने उस नंबर पर कॉल की तो उस व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया। पीड़ित का कहना है कि रंगदारी मांगे जाने से वह और उनका पूरा परिवार दहशत में है। धमकी देने वाला व्यक्ति कभी भी और कुछ भी अनहोनी घटना कर सकता है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना कि पीड़ित से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को खोजा जा रहा है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी मूलरूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
।