Greater Noida News : उधार के पैसे मांगने पर तीन लोगों ने की मारपीट

Oct 18, 2024 - 09:44
Greater Noida News : उधार के पैसे मांगने पर तीन लोगों ने की मारपीट
Symbolic image

Greater Noida News : थाना बादलपुर मे एक व्यक्ति में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने एक व्यक्ति को 4 लाख रुपए उधार दिया था। पीड़ित का आरोप है कि उधार के पैसे मांगने पर उक्त व्यक्ति ने अपने दो साथियों के संग मिलकर उसके साथ मारपीट की।

Greater Noida News : 

 थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को विनीत कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने कपिल पुत्र प्रताप निवासी ग्राम कचैड़ा को 4 लाख रुपए उधार दिया था। पीड़ित के अनुसार 14 अक्टूबर को वह कपिल से पैसे मांगने गए थे। तभी कपिल रामनरेश तथा आशू ने उसके साथ मारपीट की। गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है