Noida News : ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय करंट लगा, मौत
Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव मैं ई- रिक्शा की बैटरी चार्ज करने के लिए प्लग लगाते समय एक व्यक्ति को करंट लग गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सेक्टर 63 में रहने वाले आबिद सैफी 24 वर्ष बहलोलपुर गांव में अपने ई- रिक्शा की बैटरी चार्ज करने के लिए बीती रात को प्लग लगा रहे थे। तभी उन्हें बिजली का करंट लग गया। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान आज सुबह को उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।