Noida News : राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर पुलिस आयुक्त से लेकर कांस्टेबल तक ने गुनगुनाया वंदे मातरम
Noida News : बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आज गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने यहां के सभी थानों और पुलिस मुख्यालय पर सुबह के समय कार्यक्रम का आयोजन किया।
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पर अपर पुलिस आयुक्त अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त शक्तिमोहन अवस्थी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर नीम और अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल सहित अन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रगान को गाया, तथा इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संबोधन को लाइव सुना।
इसके अलावा यहां के विभिन्न थानों में थाना प्रभारी अपने मातहत लोगो के साथ राष्ट्रगीत को गाया तथा प्रधानमंत्री द्वारा इस अवसर पर दिए गए संबोधन को टीवी पर लाइव सुना।

