Noida News : बाइक सवार बदमाशों में लूटा युवती का मोबाइल फोन

Jun 17, 2024 - 20:13
Noida News : बाइक सवार बदमाशों में लूटा युवती का मोबाइल फोन
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 76 के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवती का कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 76 मे स्थित सोसाइटी के बाहर से गुजर रही कुमारी श्वेता का मोबाइल फोन बाइक सवार दो बदमाशों ने छीन लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट सोमवार को थाना सेक्टर 113 में दर्ज कराई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस सोसाइटी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के बारे में कुछ अहम सुराग मिला है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।