Noida News : विशेष अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने काटा 6 हज़ार 916 वाहनों का चालान
Noida News : यातायात पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 6,961 वाहन चालकों चालान काटा है।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत नोएडा के सेक्टर 18 बोटैनिकल गार्डन, सेक्टर 62 गोल चक्कर, सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 71 चौराहा, किसान चौक एवं एक मूर्ति गोल चक्कर, सूरजपुर चौक, परी चौक, पी-3 गोल चक्कर के आसपास अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों तथा सार्वजनिक मार्गों पर नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विशेष अभियान के तहत 12 वाहनों को टो किया गया। जबकि 23 वाहनों को सीज किया गया। सात वाहनों पर व्हील क्लैंप लगाकर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई।
Noida News :
उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले 4369, बिना सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वाले 213, तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले 193, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले 22, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 877 ,विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले 466, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 64, वायु प्रदूषण फैलाने वाले 55, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले 187, लाल बत्ती का उल्लंघन करने वाले 196, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले 53 तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 266 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।