Noida News : डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Jun 17, 2024 - 22:13
Noida News : डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन
Noida News : डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में सोमवार को एक्टिव नोएडा मुहिम के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम ने विभिन्न आयु वर्गों के लोग शामिल हुए।
डीएलएफ में आयोजित सामुदायिक योग सत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। फिटनेस फर्स्ट ने फिटनेस चुनौतियों का नेतृत्व किया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित हुए। इसके अलावा, बच्चों के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के हेड शिबली ख़ान ने बताया कि इस पहल ने योग और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को उजागर किया है । हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हमने इस तरह के सार्थक कार्यक्रम का आयोजन किया। योग और फिटनेस के प्रति लोगों का उत्साह देखकर हमें खुशी हुई और हम भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया है। इस दिन पूरे विश्व में योग से संबंधित अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व लोगों में योग के प्रति रूचि बढ़ाने के मकसद से सप्ताह भर पूर्व लोगों को योगाभ्यास करने की आदत डालने के कार्यक्रमों का आयोजन शासन-प्रशासन द्वारा शुरू कराया जाता है।