Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सोरखा गांव स्थित खसरा नंबर 819 में बना आश्रम नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया है। नोएडा प्राधिकरण ने इसे अपनी अधिग्रहित भूमि बताते हुए इसके ध्वस्तीकरण के आदेश पिछले दिनों दिए थे। प्राधिकरण ने आश्रम के कर्ताधर्ताओं को धारा-10 की नोटिस भी जारी की थी। इसके अलावा इसी खसरा नंबर पर काबिज अन्य लोगों के न मिलने पर उनके नाम की नोटिस भी दीवार पर चस्पा की थी। मंगलवार को प्राधिकरण ने दस्ते ने पहुंच कर आश्रम की इमारत पर यह बिल्डिंग अवैध लिख दिया। जिसके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद शुरू किए जाने के संकेत दिए है। प्राधिकरण के दस्ते के जाने के कुछ देर बाद आश्रम के कर्ताधर्ताओं ने अपनी दबंगई दिखाते हुए प्राधिकरण के लिखे गए शब्दों पर पुताई करा दी। जिसकी जानकारी प्राधिकरण के अधिकारियों को सोशल मीडिया के जरिए मिली है। किसान का आरोप है कि यह जमीन उनकी है। आश्रम को अन्य खसरा नंबर 654 की जमीन बेची गई थी। जो कि गांव के अंदर है। उसकी ही रजिस्ट्री की गई थी। आश्रम ने खसरा नंबर 819 पर अपनी बिल्डिंग बना ली।
भाजपा नेता और प्राधिकरण अधिकारियों की मिलीभगत से सोरखा में बन रहा है आश्रम
जमीन एक हजार गज थी लेकिन आश्रम के कर्ताधर्ता उसके अलावा बाकी की खाली जमीन पर कब्जा कर रहे है। इसके लिए वह एक राजनेता का संरक्षण ले रहे है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस विवादित खसरा नंबर की जमीन को लेकर कानून व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति आ गई है। ऐसे में प्राधिकरण को इस विवादित जमीन के निपटारे के लिए पत्राचार भी किया गया था। इसी पत्रचार के चलते प्राधिकरण को हस्तक्षेप कराना पड़ा और उन्होंने बिल्डिंग अवैध है लिखा है। इस प्रकरण में कानून व्यवस्था पर असर न पड़े इसके लिए पुलिस भी अपनी नजर बनाए हुए है। मालूम हो कि सोरखा में विवादित खसरा नंबर 819, 834 व 835 है। जिसको लेकर किसानों व प्राधिकरण के बीच विवाद है। पिछले दिनों किसानों ने विवादित जमीन पर व थाने पर प्रदर्शन किया था। इस जमीन को लेकर हुए विवाद में कई मुकदमे दर्ज हुए हैं। तथा कुछ लोग जेल भी गए हैं। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण और भाजपा नेताओं की मिली भगत के चलते किसानो की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह मामला किसानो और नोएडा प्राधिकरण के बीच का है। पुलिस का काम कानून व्यवस्था को कायम रखने का है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उन्होंने पत्र लिखकर प्राधिकरण से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी इस मामले को इतनी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वही सूत्र बताते हैं कि भाजपा के एक बड़े नेता के इशारे पर आश्रम के लोग उक्त जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। भाजपा के नेता तथा उनका भाई आजकल आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी काटने के लिए काफी चर्चित हैं।