Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में चार की मौत

Noida News : थाना फेस -दो क्षेत्र के नगला गांव के पास हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में आज मौत हो गई है। वहीं विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।
Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सचिन कुमार पुत्र सर्वेश कुमार मूलनिवासी जनपद बुलंदशहर थाना फेस दो क्षेत्र के नगला गांव के पास 9 सितंबर को हुए एक सड़क हादसे के शिकार हो गए थे। उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उनकी आज मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 49 Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को राजकुमार ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा टीटू कुमार लोटस ग्रीन अरेना सोसायटी सेक्टर 79 में नौकरी करता था। पीड़ित के अनुसार बीती रात को वह अपने चचेरे भाई वीरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, तभी सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने टीटू को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Ecotech-3 Greater Noida News : पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को थाना ईकोटेक- प्रथम में मोनू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई प्रमोद अपने रिश्तेदार राजेश के साथ बाइक पर सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते 2 दिन पूर्व अलीगढ़ जा रहा था। परी चौक से करीब 6 किलोमीटर आगे जाने के बाद एक अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर इलाज के दौरान प्रमोद की बीती रात को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 142 Noida News : थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार विजय बहादुर सिंह उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त गौरव इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।