Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 9 वाहन चोरी किया कर लिया। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि वकील अहमद ने थाना रबूपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर 7 अप्रैल की रात को कस्बा सूरजपुर स्थित एक फोटो स्टूडियो के पास खड़े थे। वह किसी काम से चले गए। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि थाना कासना क्षेत्र में सत्येंद्र कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने रिश्तेदार को देखने के लिए जिम्स अस्पताल में आए थे। उन्होंने अपनी बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी की। वह अस्पताल में रिश्तेदार को देखने चले गए। जब वह लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि थाना फेस -3 में सौरभ चौधरी ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने मामूरा गांव से चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह एक पीजी में रहते हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को थाना बिसरख में विनीत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चिपियाना बुजुर्ग के शराब के ठेके के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना जेवर में हरकेश शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली घोघरी सती मंदिर के पास से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में वेद प्रकाश माहेश्वरी ने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के पास से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार वह अस्पताल में बाइक पर सवार होकर आए थे। वह अस्पताल में दवाई लेने के लिए गए। इसी बीच चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि थाना फेस- 3 में दीपक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 65 स्थित कंपनी के बाहर से चोरी कर ली है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- 2 में अजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल ग्राम भूड़ा से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि बलवीर सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल शिव शक्ति एनक्लेव से चोरी कर ली है।