Greater Noida News : अनियंत्रित स्कूली बस पेड़ से टकराई,  चार बच्चे घायल

Apr 17, 2025 - 11:34
Apr 17, 2025 - 11:35
Greater Noida News : अनियंत्रित स्कूली बस पेड़ से टकराई,  चार बच्चे घायल
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के चार मूर्ति चौराहे पर ब्लूम  पब्लिक स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद  की बस अनियंत्रित होकर आज सुबह को पेड़ से टकरा गई। इस घटना में बस में सवार 4 बच्चों को मामूली चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार बच्चों को दूसरी बस से स्कूल  भेजा । वहीं बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अभिभावकों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर भारी संख्या में अभिभावक मौके पर पहुंचे। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन और बस संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Greater Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह को सूचना मिली कि थाना बिसरख क्षेत्र के चार मूर्ति चौराहे पर एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पेट से टकरा गई है। उन्होंने बताया कि बस में 17 बच्चे सवार थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में अन्या उम्र 13 वर्ष कक्षा 8, कुशंक उम्र 12 वर्ष कक्षा 7, शौर्य उम्र 16 वर्ष कक्षा 11, संस्थिता उम्र 6 वर्ष कक्षा 2 तथा बस चालक भगवान सिंह उम्र 48 वर्ष को चोट आई है। कुछ अन्य बच्चों को मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है। पुलिस ने दूसरी बस मंगवाकर बच्चों को स्कूल भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की सहायता से वर्कशॉप में भेजा जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वहां से वापस भेजा।