Greater Noida News : गौतम बुद्ध नगर के पतवारी गांव में बिना जमीन के अधिग्रहण किए पांच अवंटियों को 9,600 वर्ग मीटर भूखंड के आवंटन और लीज डिड करने के मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 6 और अधिकारियों को निलंबित करने की संस्तुति शासन से की गई है। इनमें प्राधिकरण में तैनात रहे प्रबंधक और सहायक प्रबंधक भी शामिल हैं। एक महीना पहले एसडीएम ,महाप्रबंधक, और वरिष्ठ प्रबंधक सहित पांच के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है।
Greater Noida News :
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात रहे तत्कालीन सहायक प्रबंधक परियोजना वैभव नागर, तत्कालीन प्रबंधक परियोजना मनोज धारीवाल, सहायक विधि अधिकारी वंदना राघव, तत्कालीन प्रबंधक विधि विभाग अतुल शुक्ला, तत्कालीन वरिष्ठ ड्राफ्टमैन सुरेश कुमार और तत्कालीन वरिष्ठ कार्यकारी प्रबंधक डब्लू सुखबीर सिंह के निलंबन की सिफारिश की गई है। प्राधिकरण के जांच में इन अधिकारियों पर पट्टे के दस्तावेज की दोषपूर्ण तैयारी, सत्यापन में चूक और भूमि स्वामित्व की पुष्टि किए बिना कार्रवाई का आरोप सिद्ध किया है। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में तैनात रहे विशेष कार्याधिकारी आर के देव, तहसीलदार ,वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण सालोनिया, प्रबंधक कमलेश कुमार चौधरी व लेखपाल श्रीपाल को निलंबित किया जा चुका है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने न्यायालय में हलफनामा देकर जिन 11 अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की सिफारिश की है, इनमें ज्यादातर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ट्रांसफर हो चुके हैं। तत्कालीन वरिष्ठ कार्यकारी प्रबंधक योजना विभाग व सुखबीर सिंह कई वर्ष पहले ही प्राधिकरण की नौकरी छोड़ चुके हैं। इसके अलावा निलंबन की सिफारिश में शामिल तत्कालीन प्रबंधक मनोज धारीवाल, सहायक विधि अधिकारी चंदन राघव यमुना विकास प्राधिकरण में तैनात हैं।