Noida News : नोएडा के सेक्टर 105 स्थित एलआईजी फ्लैट के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि यह गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 105 स्थित एलआईजी फ्लैट्स के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गोविंद सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सोसाइटी में कोई आपस में विवाद ना हो इसलिए सभी लोगों ने मिलकर यह तय किया था कि 4 जून तक सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर कोई भी धार्मिक व राजनीतिक पोस्ट नहीं डाला जाएगा। पीड़ित का आरोप है कि वहां रहने वाले कुलबीर नामक व्यक्ति इसके बावजूद भी राजनीतिक और धार्मिक पोस्ट डालने से बाज नहीं आ रहा है। उन्हें कई बार समझाया गया लेकिन वह अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा था। पीड़ित के अनुसार उन्होंने ग्रुप एडमिन होने के नाते उसकी सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया। किंतु उसके बावजूद भी जब वह अपनी हरकत से बाज नहीं आए तो पीड़ित ने 2 मई को कुलबीर सिंह को ग्रुप से हटा दिया। इस वजह से वह आग बबूला हो गया तथा उसने गंदी भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।