Noida News : कंपनी में लगे वाटर कूलर से श्रमिक को लगा करंट, मौत

Sep 29, 2025 - 18:23
Noida News : कंपनी में लगे वाटर कूलर से श्रमिक को लगा करंट, मौत
कंपनी में लगे वाटर कूलर से श्रमिक को लगा करंट, मौत

Noida News : थाना फेस- 2 क्षेत्र के सेक्टर 83 में स्थित एक कंपनी में काम करने वाले श्रमिक की आज दोपहर को वाटर कूलर से करंट लगने की वजह से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बी- 16 सेक्टर 83 स्थित कंपनी में काम करने वाले अनिल कुमार पुत्र हरिप्रसाद को सोमवार दोपहर को कंपनी में लगे वाटर कूलर से करंट लग गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए

 उन्हें भंगेल स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।