Greater Noida News : 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर डॉक्टर ने की आत्महत्या

Sep 29, 2025 - 18:26
Greater Noida News : 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर डॉक्टर ने की आत्महत्या
21वीं मंजिल से छलांग लगाकर डॉक्टर ने की आत्महत्या

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर के 21वीं मंजिल से सोमवार दोपहर को छलांग लगा दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी -2 के 21 वीं मंजिल पर रहने वाले डॉक्टर शिवा पुत्र राकेश कुमार शर्मा उम्र 29 वर्ष ने सोमवार दोपहर को अज्ञात कारण से अपने फ्लैट के 21वीं मंजिल से छलांग लगा दिया। वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर के परिजनों से बात कर आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक कुछ दिनों से मानसिक अवसाद में थे तथा उनका उपचार चल रहा था। फिलहाल वह किसी अस्पताल के साथ नहीं जुड़े थे। उनकी नौकरी लग गई थी, कुछ दिन बाद ही उन्हें नौकरी ज्वाइन करनी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा है।