Greater Noida News : थाना ईकोटेक -3 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर उसका अकाउंट बनाया है, तथा उसके माध्यम से गंदी-गंदी टिप्पणी कर रहा है। आरोपी उसके मित्रों तथा रिश्तेदारों को मैसेज भेज कर उसे बदनाम कर रहा है।
Greater Noida News :
थाना ईकोटेक- तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि हबीबपुर गांव में रहने वाली एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उसकी सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से अकाउंट बनाया है। पीड़िता का आरोप है कि वह उसके मित्रों तथा रिश्तेदारों को मैसेज करके उसे बदनाम कर रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।