Greater Noida News :  छात्रा का जेवरात चेकिंग स्टाफ ने किया गबन

May 17, 2024 - 11:11
Greater Noida News :  छात्रा का जेवरात चेकिंग स्टाफ ने किया गबन
Google Image
Greater Noida News :  थाना नॉलेज पार्क में एक डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एनआईएमटी कॉलेज में उसकी बेटी परीक्षा देने आई थी। वहां पर चेकिंग स्टाफ निशा ने उसके कान से सोने की बाली और टॉप्स उतरवा लिए। बाद में उसने अमानत में खयानत करके उन्हें हड़प लिया।
Greater Noida News :
 थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि डॉक्टर कबीर सरदाना निवासी सेक्टर 28 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी एनआईएमटी कॉलेज में आयोजित एक परीक्षा में भाग लेने के लिए गई थी। पीड़ित के अनुसार वहां पर चेकिंग स्टाफ निशा ने उनसे कान की बाली और टॉप्स उतारने के लिए कहा। उनकी बेटी ने कान की बाली और टॉप्स उतार कर चेकिंग स्टाफ निशा को दे दिया। जब वह शाम 4 बजे परीक्षा देकर बाहर निकली और निशा से अपने जेवरात मांगे तो उन्होंने नहीं दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्हें शक है कि निशा ने अमानत में खयानत करके उनकी बेटी के जेवरात हड़प लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।