Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र से बाइक सवार बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपए की लूट कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि संजय कुमार नामक व्यक्ति एक कंपनी में पैसा कलेक्शन के एजेंट के रूप में काम करता है। वह वेनिस मॉल में पैसे कलेक्शन करने के लिए गया था। उसके बाद वह पार्सवनाथ पैनोरमा सोसाइटी की सर्विस रोड पर पहुंचा, तभी कार सवार बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, और पैसों से भरा बैग लूट लिया। बैग में कलेक्शन के करीब 10 लाख रुपए रखे थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार बदमाश घटना को अंजाम देकर कासना की तरफ भाग गए। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से बात की। पीड़ित अलग-अलग बयान दे रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि पीड़ित ने लूट की झूठी सूचना दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।