Noida News : विभिन्न जगहों से आठ वाहन चोरी

Oct 7, 2024 - 12:53
Noida News : विभिन्न जगहों से आठ वाहन चोरी
Symbolic Image
Noida News :  गौतम बुद्ध  नगर के विभिन्न जगहों से आठ वाहन चोरी हो गए हैं। थाना दनकौर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ईदा पुत्र यामीन निवासी ग्राम फतेहाबाद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 सितंबर को अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल कस्बा दनकौर से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपनी मोटरसाइकिल मंदिर के में गेट के सामने खड़ी की थी। वहां से चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है।
Noida News :
 थाना सूरजपुर क्षेत्र के जनपद न्यायालय से अज्ञात बदमाशों 2 अधिवक्ताओ की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज करें मामले की जांच कर रही है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बादशाह खान ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में अधिवक्ता के रूप में कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने चेंबर नंबर 308 के पास 4 अक्टूबर को अपनी बाइक खड़ी की थी। अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता अजय नागर की भी मोटरसाइकिल  बदमाशों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया की बीती रात को दीपक भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने जगत फार्म हाउस स्थित एक बैंक के पास से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजेंद्र कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। वर्तमान समय में सदरपुर कॉलोनी में सुनील चौहान के मकान में किराए पर रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के अंदर खड़ी की थी। अज्ञात चोरों ने उनके घर के अंदर से उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि गोविंद कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छीजारसी कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने सेक्टर 63 स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक कंपनी के बाहर से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को विजय सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल कस्बा सूरजपुर के महामेधा वाली गली में खड़ी की थी। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने वहां से उनकी बाइक चोरी कर ली।थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि बीती रात को दीपक कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 26 से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि प्रीत की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।