Noida News : थाना साइबर क्राइम में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन के सिम को ई- सिम में बदलने के नाम पर उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया तथा उसकी सहायता से उनके विभिन्न अकाउंट से 15 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Cyber Crime Police Station Noida News : पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर 11 में रहने वाले रजनीश नारंग ने बीती रात को साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 जुलाई को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया, तथा कहा कि आप अपने मोबाइल फोन के सिम को ई- सिम में अगर बदल लेते हैं तो मोबाइल फोन की कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। पीड़ित ने उसकी बात को स्वीकार कर लिया।
उसने एक एप के माध्यम से यह प्रक्रिया शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होंने एप डाउनलोड किया तथा प्रक्रिया शुरू कर दी। इसी बीच पीड़ित की कॉल को दूसरे नंबर पर डायवर्ट कर दिया गया। एयरटेल से ई- सिम को 2 घंटे में एक्टिवेट करने का मैसेज मिला। जब 24 घंटे बाद भी उनका ई सीम एक्टिवेट नहीं हुआ तो उन्होंने संपर्क किया। 19 जुलाई को कथित एयरटेल कंपनी से फोन आया कि आपकी प्रक्रिया पूरी करने के लिए हमें एक्टिवेशन के लिए एसएमएस भेजकर मेल कंफर्मेशन करना होगा। पीड़ित ने ऐसा किया और उसके बाद उन्हे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगो के जाल में फंस गए हैं। पीड़ित के अनुसार उनका मोबाइल एक्टिवेट नहीं हुआ। उन्होने बैंक में जाकर अपने सारे खातों को ब्लॉक करवाया जिसमें उनका मोबाइल फोन एक्टिव था।
बाद में उन्हें पता चला कि साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल नंबर की सहायता से विभिन्न बैंक अकाउंट से 15 लाख 50 लाख निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।