Noida News : रिटायर्ड महिला अधिकारी से साइबर अपराधियों ने की 63.45 लाख की ठगी

Noida News : साइबर अपराधियों ने सरकारी नौकरी से रिटायर्ड एक महिला को अपने जाल में फंसाकर उनसे 63.45 लाख रुपए की ठगी कर ली। वह नोएडा के सेक्टर 78 स्थित एक सोसाइटी में रहती हैं।
Noida News :
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि बीती रात को श्रीमती सीमा जैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहती है। पीड़िता के अनुसार वह एक सरकारी संस्थान से रिटायर्ड है। 20 अगस्त को उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा देने का झांसा दिया। आरोपी ने उन्हें मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ग्रुप से जोड़ा। उनकी केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड लिया गया। व्हाट्सएप ग्रुप से उन्हें ट्रेनिंग दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार 3 सितंबर वर्ष 2024 को उन्होंने एक लाख रुपए जमा करवाया। इसके बाद समय-समय पर एक महीने के अंदर उनसे ज्यादा पैसे जमा करने के लिए दबाव दिया गया। उन्होंने कहा कि वह और पैसा जमा कराने सक्षम नहीं है तो आरोपियों ने उनसे कहा कि अगर वह अतिरिक्त पैसा जमा नहीं करेंगी तो उनकी जमा रकम डूब जाएगी, और उन्हें मुनाफा भी नहीं मिलेगा। महिला के अनुसार आरोपियों ने कहा कि वह 2 अक्टूबर 2024 के बाद अपना पैसा निकाल सकती हैं। पीड़िता के अनुसार वह ठगो की बातों में आ गई तथा उन्होंने अपने रिटायरमेंट से मिली रकम 63.4 लाख रुपया उनके बताए हुए अकाउंट में डाल दिया। जैसे ही उनके खाते में रकम डाली, उन्होंने उक्त पैसे को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया।
जिस पोर्टल के माध्यम से वह ट्रेडिंग कर रही थी उसपर उनकी रकम बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। पीड़िता ने जब अपनी धनराशि निकालनी चाही तो आरोपियों ने कहा कि 9 लाख रुपए और जमा करो तब जाकर आपकी रकम निकलेगी। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस से की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।