Noida News : बदमाशों ने दो घरों से गहने व नकदी चुराई

Sep 16, 2024 - 09:41
Noida News : बदमाशों ने दो घरों से गहने व नकदी चुराई
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र स्थित दो घरों से अज्ञात चोरों ने नकदी और गहने समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ितों ने मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से की।

Noida News : 

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि शिकायत में सेक्टर-51 निवासी संजय गर्ग ने बताया कि 14 सितंबर को वह परिवार के साथ घर से बाहर गए हुए थे। रात दस बजे शिकायतकर्ता जब परिवार के साथ लौटे तो देखा कि प्रवेश द्वार पर लगी कुंडी टूटी हुई है। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और गहने और नकदी भी गायब थी। वहीं हरियाणा निवासी संजय शर्मा ने बताया कि उनके ससुर वर्तमान में सेक्टर-47 के जलवायु टावर स्थित फ्लैट लेकर रह रहे हैं। 14 सितंबर को शिकायतकर्ता के ससुर प्रवीण खन्ना जब घर के बाहर थे तभी चोरों ने फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर गहने और नकदी की चोरी कर ली। पुलिस दोनों मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।