Noida News : चाय की दुकान पर मामूली विवाद में शख्स से की मारपीट

Sep 16, 2024 - 09:39
Noida News : चाय की दुकान पर मामूली विवाद में शख्स से की मारपीट
Google image

Noida News : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अगाहपुर गांव स्थित एक दुकान पर चाय पी रहे एक व्यक्ति के साथ तीन युवकों ने गाली गलौज और मारपीट की। गंभीर रूप से घायल पीड़ित का गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित के दोस्त ने मामले की शिकायत सेक्टर-49 थाने की पुलिस से की है।

Noida News :

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि शिकायत में इंदिरापुरम निवासी आकाश शाही ने बताया कि उनका दोस्त आशुतोष बीते दिनों चाय पीने अगाहपुर गांव स्थित एक दुकान पर गया था। रात दो बजे के करीब जब वह चाय पी रहा था तभी दुकान पर बरौला निवासी सागर शर्मा, उज्जवल शर्मा और विकास चैहान आ गए। आशुतोष ने तीनों से कहा कि वह कैश लेकर उसके मोबाइल पर फोन पे के माध्यम से रकम भेज दें। इतनी सी बात पर तीनों आग बबूला हो गए और आशुतोष को पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर तीनों आशुतोष को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में ज्यादा चोट लगने के कारण पीड़ित ने केस दर्ज कराने के लिए दोस्त को भेजा। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।