Noida News : सड़क हादसे में ओला बाइक चालक की मौत
Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 94 के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में एक ओला बाइक चालक की मौत हो गई है।
Noida News :
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि विनय यादव (40 वर्ष) सदरपुर कॉलोनी में रहते थे। उनके अनुसार वह ओला बाइक चलाते थे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर की रात को वह अपनी ओला बाइक लेकर सेक्टर 94 मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहे थे ,तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।