Noida News : बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जहर खाने की आशंका

Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित एक पीजी में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता था।
Police Station Sector 20 Noida News : थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सेक्टर 27 स्थित एक पीजी में सौरव कुमार रहते थे। बृहस्पतिवार को उनके परिजनों ने उन्हें फोन किया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनके परिजनों ने उनके पीजी संचालक को फोन किया। संचालक ने जब उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उनका दरवाजा नहीं खुला। उन्हें शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो पाया कि सौरव बेड से नीचे गिरे हुए थे। उनका आधा शरीर बेड से नीचे और आधा शरीर बेड के ऊपर था। उनके मुंह से खून निकला हुआ था। पुलिस को आशंका है कि उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किया है। वह कई बीमारियों से ग्रसित थे। उनकी उम्र 42 वर्ष है। वह मूल रूप से पटना बिहार के रहने वाले थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।