Noida News : मुरादाबाद के व्यापारी से हथियारों के बल पर 5 लाख लूटे
Noida News : थाना सेक्टर-49 मे एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने हथियार के बल पर 5 लाख रुपए लूट लिया।
Noida News :
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि अतिन सक्सेना पुत्र मनजीत बहादुर सक्सेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मुरादाबाद के रहने वाला हैं। पीड़ित के अनुसार उनका दोस्त अजरा ने नोएडा में यूएसडीटी की बिक्री करने की बात की। जिस कारण वह 23 अगस्त को नोएडा आया और अपने दोस्त अजय और अक्षय के साथ अपने बैग में करीब 5 लाख रुपया नकद लेकर केसर गार्डन सेक्टर-48 के पास पैदल जा रहा था, तभी अजय का परिचित निशांत चौहान निवासी सलारपुर एक सफेद रंग के टाटा नेक्शन गाड़ी में सवार होकर आया। उसमें दो लोग और सवार थे। उन्होंने बातचीत करते हुए उसे गाड़ी में बैठा लिया, तथा उसका रूपये से भरा बैग छीनकर भाग गए। पीड़ित के अनुसार इन लोगों के पास अवैध हथियार था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।