Dadri News : किरायेदारों ने मकान मालिक के साथ की मारपीट
Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने अपने किराएदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि उसने धोखाधड़ी करके बिजली का बिल जमा नहीं कराया, जिसकी वजह से लाखों रुपए का बिल बकाया हो गया तथा बिजली का कनेक्शन कट गया।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि विपिन शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वीरेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा, ध्रुव शर्मा तथा स्वयं शर्मा को उन्होंने कस्बा दादरी स्थित अपने एक मकान को 15 हजार रुपए महीने की दर से किराए पर दिया था। उक्त लोगों ने वहां पर आटा चक्की चलाई। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी करके बिजली का बिल जमा नहीं किया। बिजली का बिल 3 लाख 8 हजार 275 रुपए हो गया। बिल जमा ना कराने की वजह से उनका बिजली का कनेक्शन कट गया। पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने आरोपियों से बिजली का बिल जमा करने के लिए कहा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की, तथा जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।