Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की बॉक्स को तोड़कर उसमें लगे हुए कीमती उपकरण चोरी कर लिया है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को विशाल कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पोल नंबर 69 और पोल नंबर 71 के नीचे कमरे का बॉक्स लगा हुआ है। यहां से अज्ञात चोरों ने बॉक्स को तोड़कर उसमें लगा हुआ कैमरे का कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि यहां से बदमाशों ने इनवर्टर के बॉक्स, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी किया है।