Noida News : फैक्ट्री मालिक से शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 2 करोड़ 90 लाख रुपया ठगा

Nov 21, 2025 - 11:26
Noida News : फैक्ट्री मालिक से शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 2 करोड़ 90 लाख रुपया ठगा
Symbolic Image

Noida News : नोएडा के सेक्टर 11 में रहने वाले गत्ते के कार्टून बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे दो करोड़ 90 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने आज साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया।

Cyber Crime Police Station Noida News :  अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर 11 में रहने वाले नितिन पांडे ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें 25 जून को फेसबुक के माध्यम से मध्य प्रदेश की रहने वाली एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। तथाकथित सुश्री सुनैना शर्मा की फ्रेंड रिक्वेस्ट को उन्होंने स्वीकार कर लिया। पीड़ित के अनुसार शुरुआती दौर में उसने सामान्य बातें की। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई, तथा दोनों एक दूसरे पर विश्वास करने लगे। पीड़ित के अनुसार इसी बीच उक्त महिला ने उनसे कहा कि वह शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें तो मोटा मुनाफा होगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की बातों में आ गया तथा उसके कहने पर उसने फाइनलटो नाम के ऑनलाइन ट्रेडिंग फॉरेक्स प्लेटफॉर्म मे खाता खोलकर इन्वेस्ट किया।

पीड़ित के अनुसार युवती ने अपना वॉलेट भी दिखाया जिसमें हर सेशन में लगभग 15-20 प्रतिशत का हाई रिटर्न और प्रॉफिट दिख रहा था। उसके अनुरोध पर और उसके रिटर्न से प्रभावित होकर, उसकी मदद से पीड़ित फाइनलटो पर एक अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग शुरू कर दी। शुरुआत में 4 जुलाई 2025 को उसने 50 हजार रुपये से शुरू किया और उसके बाद 4 महीनों में 17 ट्रांजैक्शन के साथ, अपने करीबियों से उधार लेकर और लोन लेकर कुल रकम 2.90 करोड़ रुपये (दो करोड़ नब्बे लाख रुपये) लगा दी। जब पीड़ित ने विड्रॉल के लिए पूछा तो उसकी बढ़ी हुई रकम जो लगभग 7.90 करोड़ रुपये दिखाई दे रही थी, उसे निकाल नहीं पाया। उस महिला ने उसे व्हाट्सएप और फेसबुक दोनों पर ब्लॉक कर दिया और गायब हो गई। उन्होंने बताया कि उसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तथा उसने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार उनकी ग्रेटर नोएडा में गत्ते से कार्टून बॉक्स बनाने की फैक्ट्री है।