Noida News : एयर कंडीशन में ब्लास्ट से लगी आग, देर रात तक सोसाइटी में रहा भय का माहौल

Jun 6, 2024 - 08:25
Noida News : एयर कंडीशन में ब्लास्ट से लगी आग, देर रात तक सोसाइटी में रहा भय का माहौल

Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 119 से स्थित एल्डिको सोसाइटी के 17 वीं मंजिल पर रहने वाले एक व्यक्ति के घर में लगे एयर कंडीशन में बुधवार की रात को भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार एयर कंडीशन में ब्लास्ट होने की वजह से आग लगी थी।

 थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के 17 वे फ्लोर पर रहने वाले सुरेश सिंह नामक व्यक्ति के फ्लैट में लगे एयर कंडीशन में ब्लास्ट होने की वजह से बुधवार की देर रात को आग लग गई। देखते ही देखते आग में बिकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है। वही सोसाइटी में लगी आग के चलते वहां रहने वाले लोगों में देर रात को अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग अपने फ्लैटों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों ने आग की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है।

Noida News : 

गौतम बुद्ध नगर जनपद के मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कड़ाके की गर्मी के चलते आजकल एयर कंडीशन मे आग लगना एक आम बात हो गई है। उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर दर्जन पर जगहों पर इस तरह की घटनाएं हुई है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे इस बात का ध्यान रखें की एयर कंडीशन को लगातार ना चलाएं तथा एयर कंडीशन की सर्विसिंग आदि समय-समय पर करवाते रहें। उन्होंने लोगों से अपील किया कि उत्तम क्वालिटी का एयर कंडीशन ही अपने घर पर लगवाएं। एयर कंडीशन में ब्लास्ट और शार्ट-सर्किट से लगने वाली आग की घटनाओं के चलते नोएडा के लोगों में दहशत व्याप्त है। लोग रात को सोते समय अपना एयर कंडीशन चलाने से डरने लगे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अगर सोते समय एसी में ब्लास्ट होने से आग लग गई तो पूरा घर जल सकता है, तथा जनहानि भी हो सकती है। लोग या तो एयर कंडीशन में टाइमर लगाकर सो रहे हैं ,या कुछ देर बाद अपना एसी बंद कर दे रहे हैं।