Noida News : पैसा कमाने का झांसा देकर ढाई लाख ठगे
Noida News : निवेश पर मुनाफा होने की बात कहकर एक व्यक्ति के साथ साइबर अपराधियो ने दो लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 थाना पुलिस से की है।
Noida news :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-17 निवासी राजन गर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते दिनों उनके पास स्वामी नाम के ब्रोकर का फोन आया। उसने निवेश पर मुनाफा कमाने के लिए राजन से अकाउंट खोलने के लिए कहा। उसकी बातों में आकर शिकायतकर्ता ने अकाउंट खोल लिया। शुरू में राजन ने बीस हजार रुपये का चेक दिया और इसके बाद दो लाख 30 हजार रुपये चेक डिपॉजिट किया। जालसाजों ने इसके बाद मुनाफे के 13 हजार रुपये शिकायतकर्ता के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद शिकायतकर्ता के पास फिर कॉल आई और बताया गया कि उसके अकाउंट में 24 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह रकम हवाला के माध्यम से देनी होगी। पैसे न देने पर शिकायतकर्ता से गाली गलौज की जा रही है। आरोपी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी पीड़ित हो दे रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।