Noida News : इलेक्ट्रॉनिक मार्ट में हुई लाखों की चोरी में शामिल था सुपरवाइजर,दो गिरफ्तार

Aug 9, 2024 - 23:31
Noida News : इलेक्ट्रॉनिक मार्ट में हुई लाखों की चोरी में शामिल था सुपरवाइजर,दो गिरफ्तार
इलेक्ट्रॉनिक मार्ट में हुई लाखों की चोरी में शामिल था सुपरवाइजर,दो गिरफ्तार

Noida News : सेक्टर-18 स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्ट से 31 जुलाई की रात को चोरी हुए आईफोन की घटना का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को सेक्टर-20 पुलिस ने मार्ट के सुपरवाइजर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के 24 आईफोन और एक एप्पल वॉच बरामद हुई है। बरामद आईफोन और वॉच की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। 

Noida News

डीसीपी रामबदन सिह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते दिनों सेक्टर-18 स्थित एक शॉप से कई आईफोन चोरी होने की शिकायत मिली। सूचना मिलते ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करना शुरू कर दिया गया। करीब 50 कैमरे चेक करने के बाद दो संदिग्धों की पहचान हुई। चोरी कराने वाला मार्ट का हाउस कीपिंग सुपरवाइजर ही था। उसने बाहरी साथी की मदद से चोरी कराई थी। पुलिस ने दोनों को मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास से दबोच लिया। आरोपियों की पहचान बिहार के दरभंगा निवासी 18 वर्षीय दिनेश कुमार और समस्तीपुर निवासी सरोज के रूप में हुई है। सरोज मार्ट में हाउस कीपिंग सुपरवाइजर का काम करता है। उसने ही साथी दिनेश को मार्ट में बिना ताला तोड़े प्रवेश करने की जगह बताई थी। दोनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सरोज और दिनेश जब बिहार भागने की फिराक में थे तभी मुखबिर से मिली सूचना पर उन्हें दबोच लिया गया। शातिरों ने चोरी के प्रत्येक आईफोन को बिहार में 20-20 हजार रुपये में बेचने का सौदा भी तय कर लिया था। शुक्रवार को ही दोनों बस से बिहार जाने वाले थे। दोनों की गिरफ्तारी में सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही।