Noida News : ग्रेट वैल्यू शरणाम सोसायटी में महिला से मारपीट कर कपड़े फाड़े
Noida News : थाना सेक्टर-39 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला और उसके भाई ने उसके साथ मारपीट की तथा उसके गले से सोने की चेन और बाली लूट लिया। पीड़िता का आरोप है कि महिला के भाई ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की।
Noida News :
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणाम सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस के फ्लैट में रहने वाली किरण तथा उसके भाई रवि ने उसके साथ मारपीट की। उसके गले से सोने की चेन, कान की बाली लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता का यह भी आरोप है कि किरण के भाई रवि उपाध्याय ने उसके कपड़े फाड़ दिए तथा उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसके पति मौके पर पहुंचे तथा दोनों के चंगुल से उसे बचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार किरण के खिलाफ दिल्ली और नोएडा के विभिन्न स्थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।