Noida News : नोएडा में यमराज बनकर घूम रहे हैं अवारा पशु, सांड की टक्कर से मासूम की गई जान
Noida News : औद्योगिक शहर नोएडा में अवारा पशु यमराज बनकर घूम रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई इनका शिकार होता रहता है। कभी किसी की गाड़ी इनसे टकरा जाती है और जानलेवा हादसा हो जाता है तो कभी गाय या सांड किसी पर हमला कर जान ले लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
Noida News : थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के परथला गांव के सब्जी मंडी के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बच्चों को एक सांड ने टक्कर मार दिया। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। बच्चे की मौत की सूचना पर परिवार में मातम पसर गया।
Noida News : थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कृष (15 वर्ष) पुत्र गुड्डू निवासी ग्राम परथला अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर सोमवार की शाम को परथला सब्जी मंडी के पास से गुजर रहे थे, तभी जूस की दुकान के पास एक सांड ने उनकी बाइक में जोर टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कृष को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।