Noida News : नोएडा के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन में जनता की सुविधानुसार बनेगा सीईओ का चैंबर

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बैठक कर प्राधिकरण के सिविल, जनस्वास्थ्य, उद्यान, जल/सीवर एवं वित्त विभाग की समीक्षा की। बैठक में सीईओ ने पूर्व में किये गये निरीक्षणों के दौरान सफाई संबंधी दिये गये निर्देशों के क्रम में जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये गए कार्यों के फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराये गये।
बैठक में बताया गया कि पूर्व निरीक्षण के दौरान सेक्टर-96 नाले की सफाई हेतु निर्देश दिये गये थे, जिसकी सफाई जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा करा दी गई है किन्तु नाले की दुर्गन्ध खत्म करने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस संबंध में दुर्गन्ध खत्म करने के लिए आवश्यक उपचार किये जाने एवं जिन सोसाइटीज़ का सीवर उक्त नाले में आ रहा है, उनको जल विभाग के माध्यम से शीघ्रातिशीघ्र नोटिस निर्गत किये जाने को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान नोएडा-वन ऐप का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त समस्याओं के निस्तारण की स्थिति एवं विभिन्न स्तरों पर की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा की गई। इस संबध में ऐप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण में लापरवाही करने वाले स्टाफ के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही एवं त्वरित निस्तारण करने वाले स्टाफ को सम्मानित करने को सीईओ ने निर्देशित किया।
नोएडा में विभिन्न स्थानों पर निर्मित टाॅयलेट्स में पानी की अनुपलब्धता की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, जिसके संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न सिविल परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न संशोधनों, इन्टीरियर डिजाइन में संशोधन आदि के कारण परियोजना की लागत में आने वाले विचलन का प्रस्ताव रखा गया। सेक्टर-96 में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें सीईओ द्वारा विभिन्न संशोधनों के लिए निर्देशित किया गया। जैसे भवन में बनाये जाने वाले रूम सभी विभागों के रिकाॅर्ड रूम एक ही स्थान पर न होकर संबंधित विभाग के कार्यालय के साथ ही बनाये जायें। इसके अतिरिक्त पूर्व में दिये गये निर्देशानुसार सीईओ का चैंबर आम जनमानस के लिए आसानी से पहुंच योग्य बनाने को कहा गया। समीक्षा बैठक के दौरान एसीईओ (एसके) संजय कुमार खत्री, एसीईओ (वीटी) वन्दना त्रिपाठी, एसीईओ (एसपी) सतीश पाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के प्रभारी उपस्थित रहें।