Noida News : विभिन्न जगहों से दो किशोरियां लापता

Noida News : थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 10 से एक 17 वर्षीय किशोरी लापता है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली है। पीड़िता के अनुसार 26 नवंबर को वह अपनी बेटी के साथ सेक्टर 10 के सी- ब्लॉक स्थित कंपनी में आई थी। वहां से उसकी बेटी लापता हो गई है। पीड़िता ने शक जाहिर किया है कि उसकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं थाना सेक्टर 24 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी घर से लापता है। थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि पीड़िता के अनुसार उसकी बेटी 2 दिसंबर को घर से निकली थी। वह स्कूल बैग और कपड़ा लेकर निकली थी, लेकिन वह घर वापस नहीं आई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।