Noida News : घरों में चोरी करने वाले 50-50 हजार रूपए के दो इनामी बदमाशों को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
Noida News : उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल नोएडा यूनिट ने घरों में घुसकर चोरी की घटनाएं करने वाले घुमंतू जाति के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
Noida News
उत्तर प्रदेश एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर जनपद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से किशन पुत्र कालीचरण निवासी जनपद बुलंदशहर तथा अमर सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी जनपद गाजियाबाद को एसटीएफ ने आज गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र से हुई है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। दोनों बदमाश गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध थे। उन्होंने बताया कि ये लोग दिखाने के लिए दिन में बेलदारी का काम करते हैं, तथा रेकी करने के बाद अपने गैंग के लोगों के साथ मिलकर घरों में चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ कई मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।